जमशेदपुर : बागबेड़ा, परसुडीह और सुंदरनगर थाना क्षेत्रों में अंचलाधिकारी के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान लगभग दो दर्जन दुकानों को सील कर दिया गया। कुछ दुकानदारों को फटकार लगाते हुए अगली बार पकड़े जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि लगभग दो दर्जन दुकानों को सील किया गया है। कई दुकानों से प्रतिबंधित गुटखा भी बरामद हुआ है।