UP NEWS : यूपी के हाथरस में मंगलवार को सत्संग के समापन समारोह पर अचानक से भगदड़ मच गई. इस बीच एक-दूसरे पर चढ़कर लोग भागने लगे. जो लोग नीचे गिर गए थे उनकी कुचलने से मौत हो गई. इसमें करीब 27 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरूष शामिल हैं. घटना में कई लोग घायल हैं जिनका ईलाज एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रह है. घटना के बाद आगरा के एडीजी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाथरस के मुगलीगढ़ की है. सत्संग समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाने के लिए निकले हुए थे. इस बीच ही अचानक से भगदड़ मच गई थी. आखिर यह भगदड़ क्यों मची थी. इसी की जांच की जा रही है.
सीएम ने दिए दिशा-निर्देश
घटना के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल समुचित उपचार और राहत कार्य पहुंचाने का निर्देश दिया है.