सरायकेला : जिला पुलिस को हत्याकांड व गोली चालन मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत द्वारा गठित किए गए पुलिस टीम ने दोनों अपराधिक घटना में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक द्वारा शुक्रवार को संभावित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : डॉ बी मंडल की हत्या का तीसरा आरोपी त्रिदेव गिरफ्तार
राजनगर पुलिस कर रही कार्रवाई
राजनगर थाना क्षेत्र के सीजुलता के रहने वाले डॉ बी मंडल का अपहरण कर हत्या के मामले में दो हत्या आरोपी पूर्व में ही घटना के बाद गिरफ्तार हो चुके थे. वहीं फरार चल रहे तीसरे आरोपी त्रिदेव गोप को भी पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली पुलिस ने पोड़ाडीहा से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे सरायकेला पुलिस को सुपुर्द किया गया है.
रंगदारी का मामला आ रहा सामने
गिरफ्तार आरोपियों में चंदन गोप व रोहित सिंह शामिल है. बताया जाता है कि त्रिदेव गोप ही डॉ बी मंडल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है. रंगदारी के लिए डॉक्टर बी मंडल का अपहरण कर पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने हत्या कर दी थी.
सुभाष प्रमाणिक पर गोली चालन
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में 27 अगस्त की सुबह आपसी रंजिश में पूर्व के हुए दो हत्याकांड के मुख्य गवाह सुभाष प्रमाणिक पर हत्या की नीयत से गोली चालन मामले में भी आदित्यपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने घटना के 72 घंटे के अंदर मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. एसपी द्वारा गठित किए गए विशेष छापामारी दल ने संभावित ठिकानों पर छापामारी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार सभी आरोपी सालडीह बस्ती के ही रहने वाले हैं. गौरतलब है की गोली लगने से घायल सुभाष प्रमाणिक का गंभीर अवस्था में कोलकाता के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : जनरल फिजिशियन डॉ बी मंडल की दिन-दहाड़े अपहरण कर हत्या