JHARKHAND NEWS : स्पेनिश महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. मामले में अभी और 4 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. स्पानिश महिला अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर पर झारखंड के दुमका पहुंची थी. इस बीच ही उसके साथ यह घटना घटी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के झरिया में युवक की गुप्तांग काटकर हत्या
पति के सामने किया गैंगरेप
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति और पत्नी अलग-अलग बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकले हुए थे. इस बीच दुमका के हंसडीहा में 1 मार्च की आधी रात वे टेंट लगाकर सो रहे थे. इस बीच ही 7 मनचले युवक पहुंचे और मारपीट करने के बाद पति के सामने ही गैंगरेप किया.
