सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले की आरआईटी पुलिस ने शादी के नियत से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिय है. इसका खुलासा सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर परिजनों ने आरआईटी थाना में मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में झमाझम बारिश, दिन के 3 बजे हो गया था अंधेरा
एसआइटी का किया गया था गठन
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण मामले का आरोपी रौनक वर्मा को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.
दो सहयोगियों को भी दबोचा
पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में रौनक वर्मा के सहयोगी रहे सन्नी कुमार और रोहित वर्मा को पुलिस ने 24 मई को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अपहरणकर्ता रौनक वर्मा को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को भी बरामद कर लिया. दोनों ने रौनक वर्मा के साथ मिलकर अपहरण करने की बात को स्वीकार कर लिया है.
तीन अब भी हैं फरार
अपहरण के मामले में सहयोग करने वाले और तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से साहिल हेंब्रम, राहुल कुमार और राजीव नयन वर्मा शामिल है. तीनों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. इस अभियान में थाना प्रभारी सागर लाल महथा व पुलिस टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी ऑफिस में गुंडागर्दी