जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी वन क्षेत्र में मुसाबनी वन क्षेत्र पदाधिकारी मुसाबनी पीके गोस्वामी ने टीम गठित कर गुड़ाबांदा के फॉरेस्ट ब्लॉक आरएफ 481 बादनमुदी पहाड़ पर छापामारी कर कीमती पन्ना पत्थर का खनन करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बासुदेव भुइयां, करमचंद्र पाकिराय और सज्जाद अली गुड़ाबांदा निवासी को जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर खनन में प्रयुक्त सब्बल, कुदाल, छेनी और आरोपियों के तीन मोबाइल जब्त किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोविड-19 की जांच कराकर जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से पन्ना खनन करने वालों का पता लगाकर उसके विरुद्ध अनुसंधान कर रही है।
टीम में ये थे शामिल
वन विभाग की छापामारी टीम में वन रक्षी सुबीर दंडपात, निवास हेंब्रम, कल्याण प्रसाद महतो, सुमन कुमार, सुमित पाठक, हेमंत टुडू, उत्तम महतो, सालखु मुर्मू, पालूराम सोरेन, चालक राजेश पासवान शामिल थे।