जमशेदपुर : घाघीडीह के रिमांड होम से रविवार की शाम 3 बाल कैदी फरार चहारदीवारी कूदकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रिमांड होम के अधिकारियों के होश फोख्ता हो गए. उनके लिए कुछ बताने नहीं बन रही थी. अंत में घटना की लिखित शिकायत परसुडीह थाने में की गई. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
फरार होनेवाले तीनों बाल कैदियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे चोरी के मामले में पकड़े गए थे. जेल के भीतर रंगाई-पुताई का काम चलने के कारण चहारदीवारी के किनारे बांस का खंभा गाड़ा गया था. इसी का फायदा बाल कैदियों ने उठाया.
पूर्व में भी हो चुकी है कई घटनाएं
रिमांड होम से बाल कैदियों के फरार होने की घटना कोई नई नहीं है. इसके पहले भी कई कैदी भाग चुके हैं. हालाकि जो भी कैदी भागते हैं उन्हें पुलिस कुछ समय बाद पकड़ लेती है.