सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के झाड़ुआ गांव में रविवार की रात को हुई झमा-झम बारिश से तीन मकान धंस गई। घर में सोए हुए लोग किसी तरह बच गये । गनीमत है कि तीनों घर की दीवार बाहर की ओर धंस गए। ग्रामीण फूलचांद सिंह मुंडा का दो मकान व मनोहर सिंह मुण्डा का एक मकान बारिश से ढह गया । बारिश से घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर सोमवार को मुखिया भीष्मदेव महतो मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। मुखिया ने क्षति का मुआवजा के लिए सीओ को इसकी सूचना दी और मुआवजा का मांग की। परिजनों ने बताया कि करीब 15-20 दिन पहले लगातार हुए भारी बारश से दीवार फट गई थी और इस बार का बारिश में पूरा दीवार ढह गया । परिजनों ने बताया की हमारे पास रहने के लिए दूसरा विकल्प भी नहीं है। पीएम आवास का सुविधा भी नहीं मिली है। धंसे हुए मकान के एक कोने में मजबूरन रहना पड़ रहा है । परिजनों ने अंचलाधिकारी से आपदा प्रवंधन से मुआवजे की मांग की।