गढ़वा : झारखंड के गढ़वा डैम में स्नान करने के दौरान शनिवार की दोपहर तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग डैम में पहुंचे हुये थे. इस बीच चारों तरफ सिर्फ रोने-धोने की ही आवाजें आ रही थी. पूरा इलाका मातम में बदला हुआ था. आस-पड़ोस के लोग परिवार के लोगों को ढांढस बंधा रहे थे.
डैम में डूबने वाले बच्चों की उम्र 7 से 13 साल के बीच ही है. इसमें कुशमाहा गांव निवासी रूपा कुमारी (13), जंगीपुर निवासी सोनु उरांव (9) और जंगीपुर का ही अंकज उरांव (7) शामिल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गढ़वा जिले के नगर उंटारी के नयाखांड गांव की है.
बकरी चराकर लौट रहे थे घर
घटना के बारे में बताया गया कि तीनों बच्चे बकरी चराने के लिये गये हुये थे. लौटते समय बच्चों को लगा कि स्नान कर लेना चाहिये. इसके बाद तीनों बच्चे डैम में स्नान करने के लिये उतर गये थे. इस बीच वे अचानक से गहरे पानी में चले गये. एक महिला ने तीनों बच्चों को डूबते हुये देखा था. इसके बाद शोर मचाने पर अन्य लोग भी पहुंच गये थे और बच्चों को डैम से बाहर निकाला था. तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी.