Ashok Kumar
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर एनएच 83 साबरी चौक की रहनेवाली नाजिश आफरीन के पिता के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 3 लाख रुपये मूल्य से ज्यादा के जेवर की चोरी कर ली. घटना 26 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच की है. घटना के समय नाजिश अपने पिता के घर पर साफ-सफाई करने के उद्देश्य से पहुंची हुई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भुइयांडीह में पुलिस वैन पर पथराव, 40 पर नामजद प्राथमिकी
टूटा पाया अलमारी का ताला
नाजिश आफरीन ने बताया कि जब वह अपने घर पर पहुंची थी, तब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. भीतर जाने पर देखा कि दोनों अलमारी का ताला टूटा हुआ है और उसके भीतर से सोने का गले हार के अलावा सात पीस सोने की अंगूठी गायब है.
नाजिश के पिता दिसंबर से ही गये हुये है कहीं बाहर
नाजिश आफरीन ने बताया कि उनके पिता दिसंबर 2023 से ही घर पर ताला लगाकर बाहर घुमने के लिये गये हुये हैं. इस बीच वह प्रत्येक सप्ताह पिता के घर जाकर देख-रेख करती है. इसके पहले वह 26 फरवरी को गयी हुई थी. इसके बाद वह 6 मार्च को पहुंची थी तब दरवाजे का ताला टूटा पाया था.
सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना
नाजिश आफरीन ने बताया कि पूरी घटना अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी. अगर पुलिस 26 फरवरी से 5 मार्च के बीच की सीसीटीवी फुटेज खंगालती है तो सबकुछ साफ हो जायेगा. इधर टेल्को पुलिस चोरी की घटना के बाद से मामले की जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा से लापता मैट्रिक परीक्षार्थी पीयूष का शव बरामद, हत्या की आशंका