JHARKHAND NEWS : बड़गांईं अंचल में एक जून 2023 को तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद पर दर्ज मामले में ईडी की ओर से और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. सभी को शुक्रवार को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ईडी की ओर से रिमांड पर लेने का काम किया जाएगा. हो सकता है इसके बाद कुछ और हाथ लगे.
गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग का मुंशी डीड राइटर ईरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ इंश्योरेंस का कर्मचारी तापस घोष और संजीत कुमार शामिल है. जांच में ही तीनों का नाम सामने आया था. हजारीबाग का मुंशी डीड राइटर पर आरोप है कि वह फर्जी डीड बनाता था और मूल दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ करने का खिलाड़ी है.
तापस पर दस्तावेज गायब करने का है आरोप
तापस घोष के बारे में बताया जा रहा है कि उसपर मूल दस्तावेज ही गायब करने का आरोप लगाया गया है. इसी तरह से संजीत पर डीड गायब करने का आरोप है. भानु प्रताप प्रसाद पर आरोप है कि वह अपने घर पर ही सरकारी कागजात और दस्तावेजों को रखता था और छेड़छाड़ भी करता था.