पूर्वी सिंहभूम : हाता माताजी आश्रम के पास तेज गति से आ रही बस के चपेट में आने से कार सवार रविवार को बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि चाईबासा से एक कार में 3 लोग सवार होकर नुआग्राम चिकित्सा कराने आ रहे थे. इसी बीच हाता चेकनाका के समीप तेज रफ्तार से बस विपरीत दिशा से आ रही थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार भवानी बस तेज गति से आ रही थी. इस बीच कार को अपनी चपेट में ले लेती अगर ड्राइवर ने सूझ-बूझ से काम नहीं लिया होता. हादसा बचाने के चक्कर में कार पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय
हादसे के दौरान जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत चिरतार्थ होते देखा गया. कार पर ड्राइवर को लेकर 3 लोग सवार थे. इसमें 2 पुरुष और एक महिला शामिल थी. इसमें एक व्यक्ति दिव्यांग था.
घायलों को पहुंचाया गया स्वास्थ्य केंद्र
घटना के बाद चेकनाका पर तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को कार से निकालकर स्वास्थ केंद्र तक पहुंचाया.