JHARKHAND NEWS : पीएम मोदी के झारखंड आगमन के दौरान हुई सुरक्षा में चूक पर तीन पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश पर की गई है. कार्रवाई के रूप में एएसआइ अबु जफर, एक हवलदार छोटेलाल टुडू और एक आरक्षी रंजन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों के बारे में बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिहभूम जिले के हैं.
पीएम मोदी जब 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए उलीहातू जा रहे थे तभी उनकी कार के सामने एक महिला दौड़कर चली आई थी. इसे ही सुरक्षा में चूक माना गया है. इन तीनों पुलिसवालों की वहां पर ड्यूटी थी. इस कारण से ही तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.