जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 671वें नेत्र शिविर में 30 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। स्व. शान्ती देवी सावा के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक परिवार के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें सीमा सावा, जुगल सावा-रेणु सावा, सुनील सावा- सुनीता सावा, ललित चौधरी-रेणु चौधरी, दीपक सावा- शिल्पा सावा, जितेन्द्र सावा, नारायण अग्रवाल, अमन सावा, आस्था सावा, रौशन सावा, मनीषा सावा, विरधी, अनाया ने ऑपरेशन थियेटर का फीता काटा। उनके साथ रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी देवेन्द्र चतरथ, नटवरलाल सिंघानिया, नन्द किशोर मुरारका शामिल थे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के स्मृति नेत्र शिविर के आयोजन से अपने परिजनों के सम्मान में परिवार के लोग एकजुट होते हैं, यह भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है, उन्होने सावा परिवार को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष वे अपने पूरे परिवार के साथ न सिर्फ जुटते हैं बल्कि नेत्र शिविर में हर संभव सहयोग के लिए भी तत्पर रहते हैं। ऑपरेशन सत्र को सफल बनाने के लिए अशोक कुमार सिंह, दीपक शर्मा, विक्की, कुमार, किशन अग्रवाल, चन्दन कुमार सिंह, आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को आवश्यक डेढ़ महीने की दवा व चश्मा व आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर व सावा परिवार द्वारा उपहार देकर विदा किया जायेगा