जमशेदपुर : शहर के कदमा में शास्त्रीनगर का 9 अप्रैल को माहौल बिगाड़ने के मामले में अदालत ने और 30 लोगों की बेल रिजेक्ट कर दिया है. बुधवार को मामले की सुनवाई एडीजे 2 आभाष वर्मा की अदालत कर रही थी. सुनवायी के दौरान ही अदालत ने यह फैसला सुनाया. इसके पहले भाजपा नेता अभय सिंह की भी बेल को रिजेक्ट कर दिया गया था. कारण यह है कि आरोपियों पर हिंसा फैलाने का भी आरोप है.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने झारखंड की धरती पर रखा कदम
बेल रिजेक्ट होने वाले आरोपियों की सूची
बेल रिजेक्ट होने वाले आरोपियों में मोहम्मद अलीम, मोहम्मद नेहाल उद्दीन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद खान, मोहम्मद नासिर उद्दीन, मोहम्मद मकसूद, इमाम अंसारी, सरफराज आलम, नौशाद अहमद, अफसर अली मोहम्मद सलीम, जलीय अख्तर, गोपी प्रमाणिक, आनंद साह, प्रेम कुमार रजक, इबरार अंसारी, वाहीद आलम, फुरकन अंसारी, अमीर खान, मोहम्मद मुजफ्फर सज्जाद, शेख परवेज, मोहम्मद सदाम आलम, मोहम्मद शाही बेग, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोहम्मद नसीर ,सबबीर अहमद, हासीम अंसारी, मोहम्मद असलम अंसारी शामिल हैं.
यह है मामला
कदमा के शास्त्रीनगर में 9 अप्रैल को दो समुदाय के बीच रोड़ेबाजी हुई थी. घटना के बाद पुलिस भी पहुंची थी. इस बीच पुलिस पर भी पथराव कर दिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने हवाइ फायरिंग की थी. इसक बाद माहौल को शांत कराने के लिये एसएसपी प्रभात कुमार रात को बस्ती के भीतर जा रहे थे. इस बीच उनपर भी पथराव कर दिया गया था. कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद धारा 144 लगा दी गयी थी. घटना के बाद तत्काल रैफ को उतारकर मामले को कंट्रोल में किया गया था.
118 हैं नामजद आरोपी
घटना के बाद जेएनएससी के नगर प्रबंधक के बयान पर 118 के खिलाफ नामजद के अलावा अज्ञात के खिलाफ कदमा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. जानलेवा हमला करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने सरकारी कार्य में बाधा डालने, फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamsgedpur : आंधी-तूफान में पेड़ गिरा, बच्ची की मौत