जमशेदपुर : गोविंदपुर-परसुडीह जलापूर्ति योजना के छतिग्रस्त मेन पाईप पाईप की मरम्मतीकरण शनिवार व रविवार को दिन भर चला. रविवार शाम कार्य पूरा होने के बाद पानी टंकी में पानी स्टोरेज पूरा होने के बाद सोमवार सुबह से ही जलापूर्ति शुरु हो पाएगी। इस तरह कुल चार दिनों तक गोविंदपुर के अलावा, परसुडीह, गदड़ा, सरजामदा, राहरगोड़ा आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति पूर्ण रुप से बाधित रही.
मालूम हो कि बुधवार शाम गोविंदपुर फोर लेन सड़क बनाने वाली लीडिंग कंसट्रक्शन के पोकलेन से 800 डायी वाला मेन पाईप से छतिग्रस्त हो गया था. इससे यहां पानी फव्वारे के तरह तालाब जैसी बन गयी थी. लगने वाले नये पाईप को जोडऩे के लिए ज्वाईंटर कोलकाता से मंगाया गया, जो शनिवार सुबह पहुंच गया. इसके बाद सुबह से काम लगा दिया गया. इस कार्य में मुख्य रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस महासचिव चंदन पांडेय लगे रहे. नेताओं के दबाव के चलते ही कार्य में तेजी आयी।