रांची : देशव्यापी रोजगार मेले के तहत आज रांची के धुर्वा स्थित सेंबो सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद थे. मौके पर आईजी साकेत कुमार और सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल आदि भी मौजूद थे.
पीएम मोदी खुद को प्रधान सेवक मानते हैं
रोजगार मेले को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को देश का प्रधान सेवक मानते हैं. रोजगार पाने वाले युवाओं को भी शासक की भावना से नहीं बल्कि सेवा भावना से नौकरी करनी चाहिए.
2 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी
पत्रकारों से बातचीत में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं. वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जिसे 2 साल के अंदर लगभग पूरा किया गया है. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि जिन 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली वह और उनका पूरा परिवार स्वावलंबी हो गया.
पीएम मोदी को सराहा
सीआरपीएफ कैंप शैंबो के डीआईजी डीएन लाल ने सरकारी नौकरी के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के 327 युवाओं को रोजगार में लेकर माध्यम से नियुक्ति पत्र दिया गया.