जमशेदपुर : सोनारी ट्राइबल कल्चर सेंटर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन से किसानों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है। इसमें 35 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। जिला उद्यान विभाग के तत्वाधान में महिला किसान भाग ले रही हैं । जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । कालिन्दी ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अन्तर्गत उद्यान निदेशालय के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक,
कृषि विशेषज्ञ एवं प्रगतिशील किसान के द्वारा बागवानी के बारे में तकनीकी जानकारी दी जाएगी । प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राकेश महंती द्वारा परंपरागत खेती के विषय में एवं द्वितीय सत्र में डॉ. कंचन माला ने विभिन्न बागवानी फसलों की पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी । जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक 25.03.2021 को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षणरत महिला किसानों को स्वर्णरेखा मॉडर्न नर्सरी, ग्राम रूदिया चांडिल में ले जाया जाएगा जहां महिलाएं बागवानी के लिए तैयार किये जाने वाले नर्सरी एवं अपनाये जाने वाले वैज्ञानिक विधियों को समझेंगी । आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर एक्का, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी वंदना शरण, तकनीकी विशेषज्ञ अनिल चौरसिया, सब्जी प्रसार विशेषज्ञ मुकेश कुमार के साथ आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी एवं गैर सरकारी संस्था से मानस दास शामिल हुए ।