Jamshedpur : एग्रिको हेल्थ एसोसिएशन की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में 350 बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें खास तौर पर स्लम बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शामिल किया गया है। कैंप में शामिल सभी बच्चों की उम्र 4 से 12 रखी गई है। 15 दिनों तक चलने वाली इस कैंप में बॉडी फिटनेस, संगीत, खेल और व्यायाम के अलावा अन्य एक्टिविटी के बारे में बताया जाएगा। कैम्प की सबसे खास बात है कि स्लम एवम आर्थिक रूप से अक्षम परिवार के बच्चों को पूरी तरह से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सभी बच्चों को पोशाक और प्रतिदिन नाश्ता दिया जाता है। 15 दिवसीय इस समर कैंप में एक दिन सभी बच्चों को शहर के किसी एक पर्यटन स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि उनका यह प्रयास रहता है कि जो बच्चे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें एक मंच प्रदान किया जाए। बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को कैंप के माध्यम से निखारा जाए ताकि भविष्य में वे भी कुछ बेहतर कर सकें।