जमशेदपुर।
टाटानगर लोको कॉलोनी में छठ के बाद करीब 350 क्वार्टर तोड़े जाएंगे.
बुधवार को रेलवे इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल व आरपीएफ समेत मेंस कांग्रेस के जोनल महासचिव शशि मिश्रा के संयुक्त निरीक्षण में यह योजना बनी है,
क्योंकि ज्यादात्तर क्वार्टर को रेलवे ने जर्जर होने के कारण खाली करा दिया था,
लेकिन बाहरी लोगों ने ही अवैध कब्जा कर रखा है. इससे अवैध कब्जा वाले जर्जर क्वार्टर को तोड़ने का आदेश हुआ है.
इसके साथ ही रेलवे की बिजली चोरी का मामला भी सामने आया.
क्वार्टर के जंक्शन बॉक्स से अवैध हुकिंग द्वारा लोको कॉलोनी की करीब सात हजार झोपड़ी में बिजली आपूर्ति की पुष्टि हुई है.
इससे आरपीएफ क्वार्टर पर अवैध कब्जा करने एवं बिजली चोरी करने वालों की शिनाख्त में जुटी है,
जिससे पोस्ट में केस दर्ज किया जा सके. बता दें कि रेलवे के खाली क्वार्टरों पर दबंगों का कब्जा है.
वे इसे भाड़े में देकर किराया वसूलते हैं और मालामाल होते हैं.
सूत्र बताते हैं कि यह अवैध कमाई का एक हिस्सा रेल के कर्मचारियों को भी जाता है.
केवल लोको ही नहीं ट्रैफिक, गोलपहाड़ी, लाल बिल्डिंग, कैरेज, इंजीनियरिंग कॉलोनी में भी सैकड़ों क्वार्टरों पर कब्जा है.
रेलवे के ठेकेदार से लेकर रेल में अवैध धंधे से जुड़े लोगों की इसमें मिली भगत है.
ऐसा नहीं कि विभाग इससे अंजान है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.