जमशेदपुर : रेलवे की ओर से बिलासपुर से लेकर झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच विकास कार्य कराए जाने को लेकर कुल 36 यात्री ट्रेनों को कई दिनों तक रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई यात्री ट्रेनों को मार्ग बदलकर भी चलाने की घोषणा की गई है. ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. ट्रेनों को रद्द किए जाने से झारखंड के अलावा बंगाल और बिहार रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
-
11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़-बिलासपुर (68737) मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़ (68738) मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.
-
10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर-रायगढ़ (68736 ) मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.
-
4. 11 से 23 अप्रैल तक रायगढ़-बिलासपुर (68735) मेमू ट्रेन रद्द रहेगी.
-
10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर-बिलासपुर (18113) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर-टाटानगर (18114) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (18109) (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक सुभाष चंद्र बोस (18110) (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 16 और 23 अप्रैल को संतरागाछी-जबलपुर (20828) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
17 और 24 अप्रैल को जबलपुर-संतरागाछी (20827) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11, 15, 18, 22 और 25 अप्रैल को दरभंगा-सिकंदराबाद (17008) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
8, 12, 15, 19 और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद-दरभंगा (17007) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
12 और 19 अप्रैल को संतरागाछी-पुणे (20822) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
14 और 21 अप्रैल को पुणे-संतरागाछी-पुणेएक्सप्रेस (20821) रद्द रहेगी.
-
10, 14, 17 और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर-कुर्ला (12880) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
12, 16, 19 और 23 अप्रैल को कुर्ला-भुवनेश्वर (12879) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर-पटना (22843) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
13 और 20 अप्रैल को पटना-बिलासपुर (22844) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 और 18 अप्रैल को हावड़ा-मुंबई (12870) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
13 और 20 अप्रैल को मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (12869) रद्द रहेगी.
-
09, 10, 16 और 17 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (12151) रद्द रहेगी.
-
11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी (12152) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
10 और 17 अप्रैल को हावड़ा-साईंनगर (22894) शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
12 और 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी-हावड़ा (22893) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11, 12, 18 और 19 अप्रैल को हटिया-एलटीटी (12812) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
13, 14, 20 और 21 अप्रैल को एलटीटी-हटिया (12811) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक पुणे-हावड़ा आजादहिन्द (12129) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द (12130) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक मुंबई-हावड़ा गीतांजली (12859) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11 से 24 अप्रैल तक हावड़ा-मुंबई गीतांजली (12860) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
10, 12, 17 और 19 अप्रैल को हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस (12222) रद्द रहेगी.
-
12, 14, 19 औ और 21 अप्रैल को पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस (12221) रद्द रहेगी.
-
9, 10, 16 और 17 अप्रैल को पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905) रद्द रहेगी.
-
11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार-पोरबंदर (12906) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-
11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 औक 22 अप्रैल को एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101) रद्द रहेगी.
-
13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102) रद्द रहेगी.