जमशेदपुर।
मानगो पुल के पास पेट्रोल लेने के लिये गये वीराज सोनी पर 19 जनवरी की शाम की गयी फायरिंग के मामले में मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा रविवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश में फायरिंग की गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में मानगो गुरुद्वारा रोड शिव मंदिर के पास का अंकित कुमार उर्फ अंकित बच्चा, एमजीएम थाना क्षेत्र के रिपीट कॉलोनी का सौरभ कुमार, उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड डीएवी कॉलोनी का रहने वाला गौरव कुमार और एक नाबालिग शामिल है. पुलिस ने हथियार अंकित के पास से बरामद किया है.
वीराज का सौरभ और गौरव के साथ हो रहा था विवाद
सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि घटना की शाम 7 बजे वीराज सोनी का मानगो पुल पेट्रोल पंप के पास सौरभ और गौरव से विवाद हो रहा था. इस बीच ही फोन कर अंकित को बुला लिया. अंकित अपने साथ हथियार लेकर आया था और गोली वीराज के हाथ पर चलायी थी. घटना के बाद वीराज को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपी पहली बार ही पुलिस गिरफ्त में आया है. सभी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.