जमशेदपुर : परसू़डीह पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों के साथ चोरी की 8 बाइक बरामद किया है। इसके लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व खुद परसूडीह थानेदार राजेंद्र दास कर रहे थे। इसका खुलासा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
परसूडीह के नामोटोला के रहने वाले लालमोहन भुमिज उर्फ लालू, परसूडीह के सिदो-कान्हू चौक के पास के रहने वाले विक्रम पाल उर्फ विक्की, परसूडीह कोयला टाल के रहने वाले शुभम यादव, हलुदबनी तिरिलटोला का राज माहली शामिल है।
इनकी निशानदेही पर बाइक बरामद
परसूडीह पुलिस टीम ने दो बाइक को लावारिश हालत में बरामद किया है, जबकि बाकी की मोबाइल को बिक्री का प्रयास करने के क्रम में बरामद किया है।
एक आरोपी झामुमो नेता का है भगिना
बाइक चोरों में एक आरोपी शुभम यादव परसूडीह ईलाके के ही एक झामुमो नेता का भगिना है। शुभम की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़ाने का काफी प्रयास किया गया था, लेकिन जांच में सबकुछ सामने आने के बाद पुलिस किसी की नहीं सुनी।
15 से 20 हजार में ओड़िशा में बेचते थे बाइक
बाइक चोर गिरोह के लोगों ने पुलिस को बताया है कि वे चोरी की बाइक को 15 से 20 हजार रुपये में ओड़िशा में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने एक स्कूटी समेत कुल 10 बाइक को बरामद किया है। गौरतलब है कि पुलिस टीम इसके पहले भी कई बाइकों को ओड़िशा से बरामद कर चुकी है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में परसूडीह थानेदार राजेंद्र कुमार दास के अलावा एसआई दिलीप कुमार बिलुंग, दीपक मौर्य, राहूल सिंह, संजीत कुमार, आनंद कुमार पंडित, रविंद्र कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव, एएसआई अरविंद सिंह, संतोष लाल टुडू आदि शामिल थे।