रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी 8 बसों में गुरुवार को अचानक से आग लग गयी. भीषण आगजनी की घटना दिन के एक बजे की है. जबकि 3.20 बजे बस स्टैड पर दोबारा आग लग गयी और फिर 4 बसें जल गयीं. आगलगी की घटना के बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बस स्टैंड में भगदड़ मच गयी. हालाकि घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें : सड़क किनारे बेसुध मिली महिला, अनहोनी की आशंका
रांची-धनबाद के बीच चलती थी बस
आगलगी की घटना में शिकार 3 बसों का परिचालन रांची से धनबाद के बीच होता था जबकि एक बस रांची से टाटा के बीच चलती थी. धनबाद के लिये निशान बस चलती थी. निशान बस के असगर अली ने बताया कि बस में कैसे आग लगी है इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पायी है. बस मालिक भी घटना के बाद से परेशान हैं.
अचानक से उठने लगीं आग की लपटें
दिन के एक बजे अचानक से बस स्टैंड में खड़ी बस से आग की लपटें और धुंआ निकलने लगी. आग देखकर यात्री बस स्टैंड से बाहर निकल गये थे. अब पहले किसी बस में आग लगी थी. इसकी जानकारी भी नहीं मिल पायी है. घटना की जानकारी के बाद दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी थी.
दिन के 3.20 बजे फिर जल गयीं 4 बसें
दिन के ठीक एक बजे चार बसों में अचानक से आग लग गयी थी. इसके बाद ठीक दिन के 3.20 बजे फिर से चार बसों में आग लग गयी. घटना की जानकारी पाकर चार दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया. तीन घंटे के अंतराल में ही एक ही स्थान पर दो अलग-अलग बसों में बार आग लग जाना लोगों के समझ में नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : ट्यूशन जा रही छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म