Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, यहां पुआल के ढेर पर खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गए हैं. जिस गांव गितिलिपि में यह हादसा हुआ है, वह ओडिशा की सीमा से सटा हुआ है. आरंभिक जानकारी के मुताबिक गांव में लगे पुआल के ढेर पर बच्चें खेल रहे थे. तभी पुआल में आग लग गई और इसकी चपेट में आकर चारों बच्चों की जलकर मौत हो गई. हालांकि, पुआल की ढेर में आग कैसे लगी? घटना के वक्त वहां कोई बच्चों के बचाने वाला मौजूद था कि नहीं ? सारी बातें जांच का विषय बताया जा रहा है. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस की जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होने की संभावना जतायी जा रही है. फिलहाल इस घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया है.