VISAKHAPATNAM RAIL NEWS :विशाखापट्टनम स्टेशन पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की सुबह 10 बजे अचानक से आग लग गई और ट्रेन की चार कोच धू-धू कर जल गई. घटना में ट्रेन यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद कोच को काटकर अलग कर दिया गया है. ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करने की तैयारी चल रही है.
घटना के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने का काम किया गया. इस बीच विशाखापट्टनम स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
दिन के 2 बजे खुलने वाली थी ट्रेन
ट्रेन के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन को विखापट्टनम स्टेशन से तिरुमाला एक्सप्रेस बनकर कडप्पा स्टेशन के लिए रवाना होना था. इसका सही समय दिन के 2 बजे था. इसके पहले ही प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन आकर खड़ी थी. इस बीच एसी कोच पर कुछ यात्री भी सवार हो गए थे. घटना के समय ट्रेन यात्री कोच से कूदकर बाहर निकल गए. हादसे के बाद रेल अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं.