मथुरा : उत्तर प्रदेश मथुरा जिला के राया थाना क्षेत्र के पिलुखनी गांव में बुधवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि घटना में एक व्यक्ति घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतकों के बारे में बताया जा रहा है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये कार पर सवार होकर घर से निकले हुये थे.
इसे भी पढे़ं : Jamsgedpur : आंधी-तूफान में पेड़ गिरा, बच्ची की मौत
महावन से जा रहे थे वृंदावन
मृतकों में रीड़ा मुहल्ला का रहनेवाला अंकित, योगेश, अघाई गांव के रहनेवाले अचल और आकाश शामिल है. घायल का नाम रॉकी है. सभी लोग महावन गांव से कार पर सवार हुये थे और वृंदावन जाने के लिये निकले हुये थे. पिलखुनी गांव कार पहुंची ही थी कि अनियंत्रत होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर हादसे की जानकारी पाकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि दिवंगतों की आत्मा शांति को शांति मिले. उन्होंने घायल का बेहतर इलाज कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.
इसे भी पढे़ं : राष्ट्रपति ने झारखंड की धरती पर रखा कदम