Home » तालाब से बालू लाने गई 4 लड़कियों की डूबने से मौत
तालाब से बालू लाने गई 4 लड़कियों की डूबने से मौत
तालाब में पूजा कुमारी भी डूब गयी थी, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया. हालाकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी के चारों लड़कियों को भी गांव के लोगों ने ही खोजकर निकाल लिया था और अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों लड़कियों को मृत घोषित तक दिया. घटना के बाद गांव के लोग तालाब में उमड़ पड़े थे. चार लड़कियों की मौत के बाद पूरा का पूरा गांव ही शोक की लहर में डूब गया है. बाद में सूचना पर पुलिस पहुंची.
JHARKHAND NEWS : गिरीडीह जिले के पचंबा के बुढ़वा आहर तालाब से करमा पूजा के लिए बालू लाने के लिये गई चार लड़कियों की मंगलवार की दोपहर तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के समय एक लड़की का पैर दलदल में धंस गया था. इसके बाद एक-एक कर पांच लड़िकयां अपने सहेलियों को बचाने के लिए उतरी थी और डूब गई.
डूबने से मौत होने वाली लड़कियों की उम्र 10 से लेकर 17 साल के बीच है. इसमें लाल बाजार की संध्या कुमारी (17), संध्या की बहन राधिका कुमारी उर्फ दिव्या (14), हंडाडीह की ममता कुमारी (13) और उसकी बहन श्रृष्टी कुमारी (10) शामिल है.