जमशेदपुर : बागबेड़ा में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे घर में घुसकर गोली मारकर 3 लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 4 खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर खुद सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत पहुंचे थे. उन्होंने बातचीत में बताया कि गोली विजय कुमार उर्फ मोनू को ही परिलक्षित कर चलाई गई थी, लेकिन दो लोग सामने आ गए थे. तीनों का ईलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मोनू के घर में लगा सीसीटीवी कैमरा खोलेगा घटना का राज
पड़ोसी के घर छिपने भागा था मोनू
घर में घुसकर गोली चलने की आवाज सुनकर मोनू अपने पड़ोसी के घर में ही छिपने के लिए भागा था, लेकिन बदमाशों ने वहां पर भी पीछा नहीं छोड़ा. उसे गोली मार दी. साथ ही घर की महिला को भी गोली लगी है.
