जमशेदपुर :बागबेड़ा में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे घर में घुसकर गोली मारकर 3 लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने जांच के दौरान 4 खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना पर खुद सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत पहुंचे थे. उन्होंने बातचीत में बताया कि गोली विजय कुमार उर्फ मोनू को ही परिलक्षित कर चलाई गई थी, लेकिन दो लोग सामने आ गए थे. तीनों का ईलाज चल रहा है.
घर में घुसकर गोली चलने की आवाज सुनकर मोनू अपने पड़ोसी के घर में ही छिपने के लिए भागा था, लेकिन बदमाशों ने वहां पर भी पीछा नहीं छोड़ा. उसे गोली मार दी. साथ ही घर की महिला को भी गोली लगी है.
क्या कह रहे हैं परिवार के लोग
घटना के बारे में परिवार के लोगों ने कहा कि जब बदमाश घर के भीतर घुसे और गोली चलाने लगे तब वे घबरा गये थे. पूनम कुमारी ने कहा कि घर में मां आटा गूंथ रही थी. वह भी काम कर रही थी. दो बच्चे बगल के कमरे में खेल रहे थे. गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्य घबरा गए थे और वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे थे. घटना के बाद से परिवार के लोग काफी डरे-सहमे से हैं.
जल्द होगा मामले का खुलासा- एसपी
इधर सिटी एसपी ने कहा कि अभी तक मामले में आरोपी संदिग्ध हैं. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. घटना में आरोपी मोनू को ही मारने के लिए आए थे, लेकिन एक महिला और एक मजदूर को भी गोली लग गई है. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी.