जमशेदपुर : इंसिडेंट कमांडर-सह-कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा सोनारी थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान राहगीरों और वाहनों को रोककर मास्क नहीं पहने पाए गए लोगों को फटकार लगाते हुए मास्क पहनने की सख्त चेतावनी दी गई । साथ ही लोगों के बीच मास्क का वितरण करते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने रहने की सलाह दी गयी । कार्यपालक दण्डाधिकारी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये जाने पर 3 दुकानों को 24 घण्टे के लिए तथा एक दुकान को अगले 72 घण्टे के लिए बन्द कराया गया है। मास्क चेकिंग अभियान में शामिल टीम ने लोगों को बताया कि वैश्विक महामारी घोषित कोरोना से बचने के लिए हमेशा मास्क का उपयोग करें । साथ ही बाजार में खरीदारी करने आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी करना है।