UTTARAKHAND NEWS : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 50 घंटे से 40 मजदूर फंसे हुए हैं. चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा पोल सुरंग में मजदूर फंसे हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि मजदूरों को खाना और पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है, लेकिन उनकी जान पर आफत अब भी बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रात के 3 बजे देहरादून से ड्रिलींग मशीन पहुंचा और खुदाई का काम शुरू कराया गया है. इलमें 900 एमएम की पाइप भी लगाने का काम कराया जा रहा है.
विशेषज्ञों की टीम भी पहुंची
उत्तराकाशी में जहां पर भूस्खलन हुआ है वहां पर विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई है. पूरे इलाके का सर्वेक्षण भी कर लिया गया है उसके हिसाब से ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार यहां पर रेस्क्यू कर रही है.