उत्तर प्रदेश : अयोध्या में जिस ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है वहां पर 400 किलो का ताला लगाया जाएगा. यह ताला अलीगढ़ में बनाया गया है. ताला 10 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा है. ताला की चाबी की बात करें तो 4 फीट की बनायी गयी है. जहां पर इस ताला को बनाने का काम चल रहा है वहां पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग ताला को देखने के लिये बड़ी संख्या में रोजाना जुट रहे हैं और इसक बारे में पूछ भी रहे हैं.
अयोध्या के राम मंदिर मे लगनेवाला ताला उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनाने का काम किया जा रहा है. इसे कारीगर सत्यप्रकाश और उनकी पत्नी रूक्मिनी मिलकर बनाने का काम कर रहे हैं. कागीरग का कहना है कि वे रामभक्त हैं और अपने खुद के पैसे से ताले को बनायी है. उनकी अबतक की जमापूंजी ताले में समा गयी है. इस ताले को सत्यप्रकाश मंदिर प्रबंधन को सौंपने का काम करेंगे.
पूर्वज एक सदी से बना रहे हैं ताला
सत्यप्रकाश का कहना है कि उनके पूर्वज पिछले एक सदी से ताला बनाने का काम कर रहे हैं. वे खुद 45 सालों से ताला के कारोबार मे जुड़े हुए हैं. ताला को बनाने में करीब 2 लाख रुपये की लागत आयी है.