Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर के मानगो का रहनेवाला चार हजार करोड़ रुपये के कोयला घोटाले का सरगना संजय चौधरी आज 12 सालों के बाद भी सीबीआइ की गिरफ्त से कोसों दूर है. उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह दुबई में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है. वहां पर वह बॉलीवुड में रंगरेलिया भी मना रहा है. हालाकि सीबीआइ की ओर से बराबर ही संयुक्त अरब अमीरात को पत्र लिखा जाता है, लेकिन पत्र का रिस्पांस नहीं मिल पाता है. ऐसे में संजय चौधरी के खिलाफ कुछ भी नहीं कर पाना सीबीआइ के लिये मजबूरी बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर थाना के दारोगा ने विधवा को 3 दिनों तक कमरे में बंद कर बनाया हवस का शिकार
जारी किया गया है रेड कार्नर नोटिस
शहर के मानगो के रहनेवाले संजय चौधरी के खिलाफ 2011 में रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया गया है. जब भी कोई व्यक्ति अपराध करके दूसरे देश में भाग जाता है. तब देश के साथ-साथ दुनिया भर की पुलिस को सतर्क करने के लिए एक नोटिस जारी किया जाता है. उसे ही रेड कॉर्नर नोटिस कहा जाता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वांटेड भगोड़ों के बारे में दुनिया भर की पुलिस फोर्स को सचेत करने के लिए यह नोटिस जारी करने का काम किया जाता है.
खाड़ी देश में निवेश करवाता है रुपये
संजय चौधरी के बारे में बताया जाता है कि वह दुबई में भारत के नौकरशाह समेत अन्य लोगों के रुपये को खाड़ी देश में निवेश करवाने का काम करता है. संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह में सका चूना-पत्थर और कार्बन की कई खदानें है.
गिरफ्तारी के बाद भी भारत नहीं ला सकी थी सीबीआइ
सीबीआइ की ओर से संजय चौधरी को 9 नवंबर 2011 को दुबई के बुर्ज खलीफा से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन उसे भारत नहीं ला सकी थी. तब वह संयुक्त राज्य अमीरात की नागरिकता भी ले चुका था. संजय पर आरोप है कि वह कोयला घोटाले के रुपये को विदेशों में भी निवेश करता है. तब संयुक्त राज्य अमीरात की ओर से उसका पासपोर्ट भी जब्त करने का काम किया गया था.
कैसे बना था संजय चौधरी का पासपोर्ट
संजय चौधरी का पासपोर्ट बनवाने में झारखंड कैडर के एक आइपीएस अधिकारी ने पैरवी की थी. वह आइपीएस अधिकारी वीआरएस ले चुका है और आज भारतीय खेल संघ के एक अभिन्न अंगों में से एक बने हुये हैं. संजय चौधरी ने विदेश भागना इसलिये चाहा क्योंकि भारत में निवेश करना उसके लिये जोखिम से कम नहीं था. उसे भय था कि कहीं उसकी संपत्ति जब्त न हो जाये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रेमिका को लेकर भागना महंगा पड़ा, कार पलटा