रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महाधिवेशन रांची के खेल गांव में शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले इस महाधिवेशन में भाग लेने के लिए 9 से अधिक राज्यों से लगभग 4000 प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं. सम्मेलन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और राज्य सरकार में नगर विकास मंत्री सुदीव्य सोनू ने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह महाधिवेशन झारखंड ही नहीं देश की राजनीतिक परिस्थितियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
कल्पना सोरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी
पार्टी के संविधान में जिन बातों की चर्चा की गई थी उसके अनुरूप पार्टी ने अबतक काम किया है. निश्चित रूप से दो दिनों में राजनीतिक प्रस्ताव भी आज के परिपेक्ष को देखते हुए पास किये जाएंगे. कल्पना सोरेन की भूमिका बढ़ाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ने लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनाव में अपने महत्व को दर्शाया है. उम्मीद की जाती है कि महाधिवेशन के दौरान उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी पार्टी अवश्य दे सकती है.