Seraikela-Kharsawan : चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्र और प्रबंधन के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है।वर्तमान में चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज विवादों का अखाड़ा बनता जा रहा है। बुधवार की देर शाम करीब 45 छात्र कॉलेज प्रबंधन पर दुर्व्यवहार करने तथा गार्ड के द्वारा मारपीट करने के खिलाफ कॉलेज से निकलकर थाना पहुंचे। छात्रों ने सेंटर हेड छविलाल पात्रा के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया। कौशल विकास केंद्र के प्रबंधन के रवैये से आक्रोशित छात्रों ने रात्रि करीब साढ़े आठ बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज से छह किलोमीटर पैदल ही चलकर चांडिल थाना पहुंचे।
गार्ड ने छात्रों को रोका
छात्रों का कहना था कि सेंटर हेड छविलाल पात्रा एवं गार्ड वासु महतो हमेशा छात्रों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग तथा मनमानी करते हैं। छात्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम वे लोग नास्ता करने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर जा रहे थे, गार्ड ने उन्हें रोका तथा धक्का मुक्की करने लगा। छात्रों का कहना था कि पूर्व में केंद्र के द्वारा शाम को नस्ता दिया जाता था, अब उन्हें नास्ता नहीं दिया जाता है। इसलिए पहले के नियम के मुताबिक ही वे लोग शाम को पढ़ाई खत्म कर नास्ता करने कुछ देर के लिए बाहर जा रहे थे, जिन्हें गार्ड ने रोक दिया। वहीं, बुधवार को छात्रों का समर्थन करने पर छविलाल पात्रा ने ट्रेनर राज कुमार को स्थानानंतरण कर दिया। जिससे छात्र नाराज हो गए।
सेंटर हेड ने की सुरक्षा की मांग
इधर, कौशल विकास केंद्र के सेंटर हेड छविलाल पात्रा ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा बहाल करने की मांग तथा छात्रों की शिकायत को लेकर चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा की शाम सात बजे के बाद भी छात्र जबरन कॉलेज परिसर से बाहर जाना चाह रह थे जिसे गार्ड ने रोका तो छात्र गार्ड से धक्का मुक्की करने लगे। उन्होंने बताया की कुछ छात्र कॉलेज में अनुशासन को भंग कर रहे है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।