Home » करम डाली विर्सजन के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत
करम डाली विर्सजन के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत
धनबाद के माटीगढ़ जमुनिया नदी में करम डाली का विर्सजन के दौकान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इसमें देवराज कुमार (10) और सलोमी कुमारी (14) शामिल है. घटना में पांच बच्चे नदी की धार में बह गए थे, लेकिन तीन को लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाल लिया. घटना के बाद दोनों बच्चों को इलाज के लिए बीसीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर जांच के क्रम में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय विधायक ने घटना के बाद मृतक परिवार के सदस्यों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.
JHARKHAND NEWS : करम पूजा के बाद करम डाली विर्सजन के दौरान झारखंड के धनबाद और हजारीबाग में मंगलवार को पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना के बाद सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
हजारीबाग के चौपारण ओबरा गांव में मंगलवार को करम डाली का विर्सजन करने लोग बड़ाकर नदी गए हुए थे. इस बीच ही 6 बच्चे नदी की धार में बह गए थे. इसमें से तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई.