AMBALA NEWS : किसानों के आंदोलन को देखते हुए अंबाला के सिंधू बॉडर्र पर 5 कंपनी रैफ को तैनात किया गया है. रैफ की बात करें तो जमशेदपुर से 3 कंपनी रैफ को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा मेरठ व अन्य जगहों से भी रैफ को भेजा गया है. इसी तरह से सीआरपी व अन्य बलों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. साथ ही एक कंपनी महिला बल को भी तैनात किया गया है.
अंबाला के सिंधू बॉर्डर पर तैनात रैफ के जवान हर तरह की परिस्थिति से निबटने को तैयार हैं. शुरू में जब उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया था तब किसानों ने पसीने छुड़ा दिए थे, लेकिन अब सबकुछ सामान्य हो गया है.
29 फरवरी तक के लिए आंदोलन टला
किसान नेताओं का आंदोलन 29 फरवरी तक के लिए टल गया है. इसके पहले किसानों ने बैठक की थी. आंदोलन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर विचार करे.
आखिर किसानों की क्या हैं मांगें
किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने, किसानों को प्रदूषण कानून से बाहर रखने, लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों की सजा देने, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 रद्द करने, वृद्ध किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन देने संबंधी मांगें शामिल हैं.