Jamshedpur : निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में सत्र 2022 में दाखिले के लिए शनिवार को सूची जारी कर दी गई। सीबीएससी तथा आईसीएससी से संबद्धता प्राप्त करीब 70 स्कूलों में करीब 9750 सीटों के लिए तकरीबन 1.20 लाख आवेदन आए थे। लॉटरी के आधार पर स्कूलों ने सुबह 7 बजे से नामांकन लिस्ट जारी करना प्रारंभ कर दिया। कई स्कूल देरशाम तक सूची प्रकाशित करेंगे। नामांकन सूची आने के साथ ही अभिभावकों का 5 माह लंबा इंतजार खत्म हो गया । सितंबर 2021 में यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। नामांकन सूची में बच्चों का नाम देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ सुबह से ही अलग-अलग स्कूलों में पहुंचने लगी। कई स्कूलों में अभिभावकों की सुविधा के लिए सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी। कुछ स्कूलों में लिस्ट वेबसाइड पर अपलोड किए जाने की जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसमें नर्सरी, एलकेजी से लेकर यूकेजी तक की कक्षाओं में प्रवेश लिए जाते हैं। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों की ओर से अपनी कुल सीटों में से 25 फीसद सीटें कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इसके अलावा कुछ स्कूलों में टाटा स्टील के कर्मचारियों के बच्चों को अतिरिक्त आरक्षण देते हुए सीटें रिजर्व की गई हैं।