चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के बड़ाजामदा में लौह अयस्क माफिया अब खुलेआम खनिजों की चोरी करने लगे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब कांडेनाला क्षेत्र के अड़िका गांव में बंद पड़े इंडिकास्ट क्रशर से लौह अयस्क की चोरी कर ले जा रहे पांच ट्रकों को खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। जिस लौह की चोरी की जा रही थी उसे खनन विभाग ने जब्त किया था। लौह अयस्क माफियाओं का यहाँ इतना मनोबल बढ़ा हुआ है की ग्रामीणों के विरोध के बाद भी माफियाओं ने हथियार के बल पर लौह अयस्क चोरी करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी का अयस्क ले जाते पांच वाहनों को जब्त कर लिया। वाहन मालिक, चालक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। करीब दस वर्षों से बंद इंडिकास्ट क्रशर में खनन विभाग ने 150-200 टन अवैध साईज के लौह अयस्क (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) जब्त किए थे। इंडिकास्ट क्रशर पिछले 10 साल से बंद पड़ा है। इसके जमीन की मालिक की मौत हो चुकी है। पिछले दस वर्षों से क्रशर मालिक ने जमीन मालिक की पत्नी को किराया भी नहीं दिया है। पूर्व में इस क्रशर से लौह अयस्क का अवैध कारोबार होता था। इसके खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई कर लौह अयस्क को जब्त कर क्रशर को सील कर दिया था।
माफिया कर रहे हैं अवैध तस्करी
जानकारी मिली है की बडा़जामदा, नोवामुंडी व ओड़िसा के कई माफिया समूहों द्वारा लौह अयस्क की अवैध तस्करी की जा रही है। झारखंड से तस्करी कर ओडिशा के रस्ते यह पूरा खेल चल रहा है। दिन-दहाड़े लौह अयस्क की हो रही चोरी में प्रशासन के कुछ लोगों के भी संलिप्त होने की बात सामने आ रही है। इस मामले में माफिया का सरगना ओडिशा का बताया जा रहा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।