सरायकेला : आंगनबाड़ी सेविकाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने को लेकर झारखंड सरकार द्वारा मोबाईल दिया जा रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं से सम्बंधित एप्प डाउनलोड किया गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बीरबास पंचायत भवन में क्षेत्र की सेविकाओं के बीच मोबाइल का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक दशरथ गागराई और विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी 7 पंचायत की मुखिया और वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम में बीरबास, टेंटोपोशी, मुड़िया, नारायणपुर, बंधडीह औए चमारू की काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूदथीं. इस मौके पर 50 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकार द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल फोन का वितरण किया गया. सेविकाएं अब इन एप्प के जरिये लाभुकों की एंट्री और उन्हें दी जानेवाली सुविधाओं का डाटा संग्रह कर सकेंगी.
वहीं महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा पोषण पखवाड़े का आयोजन, गर्भवती माताओ की गोद भराई, नवजात शिशु का मुंहजुठी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. विधायक दशरथ गागराई ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच है कि गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बने और आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में तकनीक का प्रयोग कर हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं. सेविकाएं भी इसका भरपूर प्रयोग कर योजनाओं का संचालन बेहतर तरीके से कर सकेंगी.
इस दौरान गर्भवती महिलाओं के बीच अतिथियों द्वारा पोषाहार का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने किया. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के अति महत्वाकांक्षी सोच की वजह से यह संभव हो रहा है. इसके जरिए पोषाहार वितरण से लेकर सेविकाओं के कार्य कुशलता की भी जानकारी मिल सकेगी.