जमशेदपुर : जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। जिला प्रशासन चौक-चौराहे पर लोगों को सतर्क करने के लिए ई-पास की जांच कर रही है। बुधवार को साकची गोलचक्कर पर चेकिंग के दौरान कांड्रा के रहने वाले मिलिट्री के एक्समैन नेगाड़ी का सभी पेपर लाइंसेंस दिखाने के बाद ई-पेपर नही रहने पर 500 का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ हल्की नोंक झोंक होने लगी थी। ट्रैफिक पुलिस वीडियो बनाने पर रोक लगाइ। युवक ने विरोध में वीडियो बनाते हुए हंगामा करने लगा। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने मामला को शांत कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड्रा के रहने वाले प्रान्ती कुमार साहू ने बताया पिता को लेकर डॉक्टर के पास आए थे। गाड़ी की सभी पेपर मौजूद है। ई-पास का डेट 27 मई को खत्म हो गया। चेकिंग के दौरान 500 रुपया जुर्माना लगाने पर विरोध किया गया। ट्रैफिक पुलिस श्रीमन टूडू ने बताया जांच के दौरान ई पास मांगा जा रहा है। उस दौरान वीडियो बनाया जा रहा था जिसका विरोध करने पर नोंक-झोंक होने लगा। बाद में मामले को शांत कराया गया। ई-पास नहीं दिखाने पर जुर्माना लगाया गया।