जमशेदपुर : कार्तिक मास के पावन अवसर पर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में पांच दिवसीय पूजा उत्सव के तीसरे दिन सोमवार को महा रुद्राभिषेकम का आयोजन हुआ। इसी के साथ ही संध्या छह बजे से कोरोना के बचाव के लिए इस बार महादीप उत्सव कार्यक्रम के तहत कुल 5001 दीप प्रज्वलित किए गए। कोविड-19 महामारी से निजात पाने के लिए पूजा अर्चना की गई। मालुम ओ कि हर वर्ष मंदिर में विश्व के कल्याण के लिए सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित किए जाते है, ताकि मानव जाति सुख-समृद्धि के साथ अपना जीवन-यापन कर सके। वैसे श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में हर साल की तरह इस बार भी आयोजन किया गया है, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन पूजा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। मंदिर के प्रांगण में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं हो इसके लिए भक्तों से अपील की गई है। शारीरिक दूरी बनाकर मंदिर में पूजा-अर्चना करना है। मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है। इधर, कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित थे।