जमशेदपुर : सोनारी के आदर्श वेलफेयर सोसाइटी भवन में फेज 9-10 सोसाइटी व रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस बार लगातार चौथी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। सोसायटी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में कु ल 53 यूनिट रक्त संग्रह किया किया। रक्तदान के लिए कुल 85 लोग पहुंचे हुए थे। युवाओं व अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह और सदस्य आनंद कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि वैसे लोगों तक रक्त पहुंचा सके जो जरूरतमंद हैं। किसी की मृत्यु रक्त के अभाव में नहीं हो, ऐसा प्रयास सोसायटी के लोगों की ओर से किया जा रहा है।
कैंसर रोगी की भी करते हैं सेवा
सोनारी आदर्श वेलफेयर सोसायटी के सचिव धनंजय दे ने बताया कि सोसाइटी की ओर से रक्तदान करके खासकर कैंसर रोगियों को रक्त देने का काम किया जाता है। अन्य जरूरतमंदों की भी सेवा करने में सोसायटी के लोग आगे रहते हैं।
इन्होंने दिया सक्रिय योगदान
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ंमुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव धनंजय दे, अर्नव घोष, सुरजीत रॉय, झुमा दे, गर्गी घोष, सुधीर नायर, आनंद कुमार, निशि नायर, इपी अच्चल आदि ने सक्रिय योगदान दिया।