चक्रधरपुर : शहर में शुक्रवार को श्री श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन कीर्तन दोपहर दो बजे तक चला. इसमें सिख समुदाय के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर ज्ञानी सरबजीत सिंह ने लोगों को गुरुनानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने गुरुनानक देव जी का संदेश सुनाया. गुरुद्वारा को आकर्षक फूलों व विद्युत लाइटों से सजाया गया था.
पालकी को फूलों से सजाया
गुरु साहब की पालकी को भी आकर्षक फूलों से सजाया गया था. गुरुनानक जयंती पर जमशेदपुर से आए प्रभु जोत सिंह मनी एंड टीम द्वारा भजन- कीर्तन प्रस्तुत किया. इस दौरान चक्रधरपुर शहर के गणमान्य लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. वहीं गुरु सिंह सभा की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया. गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा में भव्य लंगर का आयोजन किया गया. इसमें तीन हजार लोगों ने लंगर छका.
ये हुए शामिल
मौके पर गुरुसिंह सभा के अमरजीत सिंह, पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, रिकी छाबड़ा, मनदीप सिंह, करणदीप सिंह, पीयूष छाबड़ा, प्रिंस सिंह, मोनू सिंह, तरनदीप सिंह, रिजेक प्रीत सिंह, मनजीत कौर, सोनू कौर, राजरानी, रानी छाबड़ा, सिंपा छाबड़ा के अलावा काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए.