जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बर्मामाइंस में लिंडे इंडिया कंपनी से 58 टन ऑक्सीजन के टैंकर को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया। आयोजित समारोह में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी , पोटका विधायक संजीव सरदार के अलावा जिले के डीसी सूरज कुमार, जमशेदपुर के सीनियर एसपी डॉ. एम तमिल वाणन और लिंडे इंडिया कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।