हरियाणा : हरियाणा के मेवात और नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा में अबतक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के विरोध में बजरंग दल की ओर से पूरे देशभर में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके विरोध में दिल्ली के बदरपुर टोल प्लाजा को जाम कर दिया गया है. घटना के बाद अबतक 26 मामले दर्ज किये गये हैं जबकि 1167 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बजरंग दल और विहिप की ओर से बुधवार को देशभर में देशव्यापी प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था. आह्वान के बाद सभी राज्यों में बजरंग दल की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है. इसका प्रभाव जम्मू से लेकर दिल्ली, यूपी, एमपी में भी देखने को मिला है.
क्या है मामला
बृजमंडल यात्रा के दौरान ही एक समुदाय की ओर से पथराव कर दिया गया था. इसके बाद ही हिंसा भड़क गयी थी. इस बीच कई वाहनों को फूंक दिया गया था. साइबर थाने पर भी हमला किया गया था. फायरिंग भी हुई थी. एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक भी बनाया गया था. नूंह के बाद सोहना में भी फायरिंग और फथराव की घटना को अंजाम दिया गया. मंगलवार की रात की बात करें तो भीड़ ने एक मस्जिद पर हमला कर मौलवी की हत्या कर दी और दुकानों को फूंक दिया.
रैफ ने किया फ्लैग मार्च
हालात को काबू में करने के लिये रैफ की ओर से बुधवार को फ्लैग मार्च किया गया है. अद्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. हिंसा के बाद से नूंह, पटौदी. सोहाना, मानेसर और पलवल में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया गया है.