जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के स्लोप एरिया क्वार्टर नंबर एल 4/91 के रहने वाले टाटा स्टील एलडी वन के पूर्व कर्मचारी मनोज मुखी के घर से एक घंटे के भीतर ही तीन ताला तोड़कर 6 लाख रुपये मूल्य की जेवरातों की चोरी हो गई। घटना के संबंध में कदमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। जिस तरह से घटना घटी है उसके हिसाब से स्पष्ट लग रहा है कि पहले रेकी की गई थी उसके बाद अंजाम दिया गया था।
भाई के घर जन्मदिन पर गए हुए थे परिवार के लोग
जिस समय घर में चोरी हुई उस समय मनोज मुखी पूरे परिवार के साथ अपने भाई नरेश मुखी के घर धतकीडीह हरिजन बस्ती में गए हुए थे। वहां पर जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था। एक घंटे के भीतर वे अपने घर लौट गए थे।
पिछले दरवाजे से घुसे थे चोर
घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने घर के पिछले दरवाजे का सहारा लिया था। ग्रील समेत तीन ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में प्रवेश किया था और जिस कमरे में अलमारी रखा हुआ था उसी को तोड़कर नकदी और जेवरात ले उड़े।
इन जेवरातों की हुई चोरी
चोरों ने घर से नकद 20 हजार रुपये के अलावा सोने की 14 पीस अंगुठी, 3 पीस चोने की चेन, एक पीस सोने का हार, एक जोड़ी पायल और एक जोड़ी सोने की चुड़ी की चोरी की है।
पांच दिनों बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
गृहस्वामी मनोज मुखी ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम पौने सात बजे से लेकर पौने आठ बजे के बीच घटना घटी थी। घटना के बाद ही उन्होंने कदमा थाने में लिखित शिकायत की थी। बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। 26 दिसंबर को मनोज मुखी को पुलिस थाने पर बुलवाई और फिर से शिकायत देने के लिए कहा उसके बाद मामला दर्ज किया गया है। होरी की जानकारी मनोज मुखी ने 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घटना के बाद पूरे घर का मुआयना भी किया।