जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को करो ना से 8 लोगों की मौत हुई है जबकि 600 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चलें इसी तरह से 183 नए मामले सामने आए हैं।
डीसी की अगुवाई में लगी है पूरी टीम
कोरोंना को मात देने के लिए जिले में डीसी की अगुवाई में पूरी टीम काम कर रही है। इसमे पुलिस अधिकारी से लेकर सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं। स्वास्थ्य महकमा भी इसके लिए पूरी तरह से काम कर रहा । है अधिकारियों का मानना है कि सरकारी गाइड-लाइन का पालन करने ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। इस बात को आम लोगों को भी समझने की जरूरत है।