जमशेदपुर : कमलपुर में 8 दिसंबर को हुई डकैतीकांड का खुलासा पुलिस की ओर से कर दिया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि घटना के संबंध में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त सामान को भी जब्त कर लिया गया है. बरामद समान को तमाड़ के रांगामाटी गांव से बरामद किया गया है. पूरे मामले में कंपनी के कर्मचारियों का भी हाथ रहा है.
ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में सरायकेला-खरसावां जिले के लेंगाडीह का सनातन तांती उर्फ सोनू, रांची तमाड़ के बुरुडीह का संजीप कुमार, तमाड़ चिपी बांधडीह का प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश, खुंटी जन्मडीह का गुंगा मुंडा उर्फ गुंगा मुंडा, तमाड़ बुरुडीह का अशोक महतो, खुंटी अड़की है सुराम मुंडा, तमाड़ खेरूआडीह का उमेश कुमार महतो शामिल है.
ये हुआ बरामद
बरामद सामान में नकद 1.20 लाख रुपये, एक पिस्टल, लूट की मोबाइल, एक कार आदि शामिल है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, कमलपुर थानेदार दीपक कुमार ठाकुर, एसआई पुरूषोत्तम कुमार राय, हवलदार बिरेंद्र राम, आरक्षी बिरेंद्र उरांव, शंबू यादव, पार्थ महतो आदि शामिल थे.