रांची : राजधानी रांची के एक्वा वर्ल्ड मछली घर की ओर से सात दिवसीय कार्निवल 2025 की शुरुआत पद्मश्री अशोक भगत और पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख की ओर से आज किया गया. पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए राजधानीवासियों के लिए यह आयोजन खास अनुभव देने वाला साबित होगा. खास तौर से मिडिल क्लास फैमिली जो बड़े होटल या बड़े क्लब में नहीं जा पाते हैं उनके लिए यहां विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई तरह के आकर्षक प्रबंध किए गए हैं. सात दिवसीय प्रोग्राम में महिलाओं और पुरुषों के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी.
सेल्फी भेजो का भी आयोजन
कार्यक्रम में सेल्फी फोटो भेजो का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावा झारखंड के युवाओं के टैलेंट को उभारने का भी काम किया जा रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अचानक निधन होने से आज सिंपल तरीके से कार्यक्रम का शुरूआत की गई.
रंगारंग कार्यक्रम का उठाएं लुफ्त
मौके पर पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि इस तरीके का आयोजन निश्चित तौर पर रांचीवासियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है. यहां आकर रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं. नए साल का स्वागत करें और पुराने साल की विदाई करें. पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने एक गीत गाकर समाज को मैसेज देने का काम किया.